दिनांक १ नवंबर को माणिकनगर के नवनिर्मित क्रिकेट क्रीडांगण में ११वां श्री सिद्धराज माणिकप्रभु क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मॅच खेला गया। इस प्रतियोगिता में कुल ८ टीमों ने भाग लिया था। माणिकनगर की माणिक सोपर्ट्‌स एकॅडमी और कलबुरगी की ख्वाजा बंदा नवाज़ क्रिकेट क्लब के बीच हुए फाइनल मॅच में के.बी.एन कलबुरगी की टीम ने विजय प्राप्त की। माणिकनगर, हुमनाबाद तथा समीपस्थ स्थानों के क्रीडा प्रेमियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर मॅच का आनंद लिया।

मॅच के उपरांत श्रीजी की दिव्य सन्निधि में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। विशेष बात यह रही कि, इस वर्ष की प्रतियोगिता का आयोजन नवनिर्मित सिद्धराज क्रिकेट ग्रांउड में हुआ। क्रिकेट के इस मैदान में पांच टर्फ पिच बने हैं। क्रिकेट से और खेल कूद की अनेक विधाओं से ब्रह्मलीन श्रीजी का जो लगाव था उसको ध्यान में रखते हुए माणिकनगर में गत अनेक वर्षों से विविध क्रीड़ा प्रतियोगिताऍं आयोजित की जा रही हैं।

एम.एस.ए द्वारा खेल को बढ़ावा देने का जो कार्य निरंतर कईं वर्षों से चल रहा है उस कार्य में इस मैदान ने चार चांद लगा दिए हैं। इस मैदान से लग कर ही एक सुंदर फुटबॉल का भी मैदान बन रहा है। इस परिसर में क्रिकेट ग्राउंड, फुटबॉल ग्राऊंड, इंडोर बॅडमिंटन कोर्ट, स्विमिंग पूल, एथलेटिक ग्राऊंड तथा बास्केट बॉल कोर्ट भी बनाए गए हैं और आने वाले समय में इस प्रांत के युवा खिलाड़ी इस क्रीडा संकुल का भरपूर लाभ उठाएंगे इसमें कोई संदेह नहीं है। भविष्य में इस क्रिकेट मैदान पर रंजी स्तर के भी मॅच हो सकते हैं ऐसी संभावनाऍं हैं।

[social_warfare]