आज (बुधवार ५ अगस्त) अयोध्या नगरी में भव्य श्रीराममंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम अत्यंत वैभव के साथ संपन्न हुआ। ज्ञातव्य है कि इस भूमिपूजन के कार्यक्रम में माणिकनगर की पवित्र मृत्तिका का एवं संगम के पावन जल का विनियोग किया गया। श्रीराममंदिर निर्माण के शुभारंभ के आनंद को एवं उल्लास को अभिव्यक्त करने के लिए सायंकाल प्रदोषपूजा के समय प्रभुमंदिर में विशेष दीपोत्सव का आयोजन किया गया एवं प्रभु से प्रार्थना की गई कि मंदिर निर्माण का कार्य निर्विघ्नरूप से संपन्न होकर शीघ्र ही प्रभु-रामचंद्र का भव्य, दिव्य एवं विराट् मंदिर अयोध्या नगरी में बने। अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर कोटि कोटि रामभक्तों की आस्था, श्रद्धा, सामाजिक सौहार्द्र, सांस्कृतिक समरसता एवं अचंचला भक्ति का प्रतीक बनेगा; ऐसा हमारा विश्वास है। श्री माणिकप्रभु संस्थान एवं समस्त प्रभुभक्तों की ओर से हम उन सबका अभिनंदन करते हैं, जिनके प्रयत्न एवं परिश्रम के फलस्वरूप यह स्वप्न साकार हो रहा है।

[social_warfare]